Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -07-Jan-2022

प्यार का खत....

प्यार का एक खत में तेरे नाम लिख रही हूँ, 
तेरा नंबर नहीं है इसलिए तेरे लिए खत लिख रही हूँ।

अपने बालों को खुला रख, में कुछ खुशबू इसमे जोड़ रही हूँ,
में ये खत तुम्हें लिख, अपने जज्बात तुमसे कह रही हूँ।

तेरी दी हुई कलम से ही आज में ये खत लिख रही हूँ,
और लिखते वक्त हुई मेरे आंसुओ की बौछार से जो शब्द मिटे है उसे तु समजे ये आशा रखती हूं।

वैसे तो तु मेरी पायल की खनखन से ही मेरे आने का अंदाजा लगा लेता है,
इसलिए में नहीं आ रही पर मेरी पायल में तुझे इस खत में भेज रही हूं।

वक्त बीत गया है, खत लिखने का जमाना चला गया है,
पर मुलाकात तुझसे मुमकिन नहीं है, इसलिए ये खत में तुझ पर लिख रही हूं।

   22
10 Comments

Raghuveer Sharma

08-Jan-2022 06:21 PM

nice

Reply

Punam verma

08-Jan-2022 08:46 AM

Nice

Reply

Niraj Pandey

08-Jan-2022 12:17 AM

बहुत खूब

Reply